Friday, August 29, 2008

सरल सेवा समिति का अभिनव प्रयास

सरल सेवा समिति का अभिनव प्रयास
संस्था के महासचिव श्री भागीरथी अग्रवाल ने अपने एक मित्र की फैक्ट्री में हैन्गेर बनते देखा की एक सामान्य व्यक्ति बातें करता इधर उधर देखते हुए हैन्गेर बना रहा है तो अपने एक सदस्य को जो एक दृष्टिहीन व्यक्ति है को हैंगर बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया ३ माह की लगातार प्रेक्टिस करवाने के बाद आज रमेश कुमार साहू निवासी ग्राम पहंदा , कुम्हारी डिस्ट्रिक्ट रायपुर अपने मेहनत पर सफल हुआ और आज वहा व्यक्ति ३० से ३५ दर्जन हैन्गेर बना लेता है और अपनी एवं अपने परिवार का गुजर बसर चला रहा है अभी अभी पता चला है की उसकी सरकारी नौकरी भी लग गई है। बधाई ।

विधवा-विधुर,परित्यज्ञा, तलाकशुदा, विकलांग भाई-बहनों हेतु पुनर्विवाह कार्यक्रम

नमस्कार,
मैं भागीरथी अग्रवाल, सचिव सरल सेवा समिति रायपुर आपको ये विशेष जानकारी देना चाहता हूं कि नवंबर माह में हमारी संस्था एक प्रदेश स्तरीय विवाह-पुनर्विवाह कार्यक्रम आयोजित कर रही है जो कि विधवा-विधुर,परित्यज्ञा, तलाकशुदा, विकलांग भाई-बहनों के लिये होगा।
यह आयोजन प्रथम स्तर पर परिचय सम्मेलन के रूप में आयोजित किया जायेगा। दूसरे स्तर पर विवाह का कार्यक्रम एवं दिनाँक निश्चित किया जायेगा। आप सभी से निवेदन है कि अपने सभी परिचितों को एवं ब्लागर मित्रों को इस कार्यक्रम की सूचना निजी तौर पर देने का कष्ट करें।
जो प्रत्याशी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हो वे अपना पूर्ण बायोडाटा मय फोटोग्राफ के निम्नलिखित ईमेल पते पर प्रेषित कर सकते है। छपा हुआ फार्म मंगाने के लिये पांच रूपये का डाक टिकिट लगा हुआ पता लिखा हुआ लिफाफा नीचे लिखे पते पर भेज सकते है।
भागीरथी अग्रवालसचिव,सरल सेवा समिति, लीली चौक,रायपुर (छत्तीसगढ़)Email : placement_cyber@yahoo.com

Thursday, August 28, 2008

बेस्ट यूज आफ वेस्ट फार रायपुर ब्लोगर

नमस्कार,

हमारी संस्था विकलांग बच्चों की शिक्षा, दीक्षा, व्यवसाय एवं उनकी शादी ब्याह हेतु कार्य करती है। इसके लिये सबसे पहले उन निःशक्त छोटे बच्चों को शिक्षित एवं दिक्षित करने का प्रथम प्रयास रहता है। इस हेतु रायपुर में निवासरत सभी ब्लागर दोस्तों से निवेदन है कि वे हमें इस कार्य हेतु थोड़ी मदद करें।

आप अपने परिवार के पांच से सात साल के बच्चों के पुराने छोटे हुये कपड़े जिनका उपयोग आपके बच्चे नही करते उन कपड़ों की हमें नितांत आवश्यकता है उन कपड़ों को हम उन जरुरतमंद बच्चों को प्रदान करते है जो कपड़े खरीद नही सकते।

अतः आपसे निवेदन है अपना सहयोग निम्न पते पर भेजवाने की कृपा करें।

भागीरथी अग्रवाल
सचिव,
सरल सेवा समिति,
लीली चौक,
रायपुर (छत्तीसगढ़)
Email : placement_cyber@yahoo.com

विधवा-विधुर,परित्यज्ञा, तलाकशुदा, विकलांग भाई-बहनों हेतु पुनर्विवाह कार्यक्रम

नमस्कार,
मैं भागीरथी अग्रवाल, सचिव सरल सेवा समिति रायपुर आपको ये विशेष जानकारी देना चाहता हूं कि नवंबर माह में हमारी संस्था एक प्रदेश स्तरीय विवाह-पुनर्विवाह कार्यक्रम आयोजित कर रही है जो कि विधवा-विधुर,परित्यज्ञा, तलाकशुदा, विकलांग भाई-बहनों के लिये होगा।
यह आयोजन प्रथम स्तर पर परिचय सम्मेलन के रूप में आयोजित किया जायेगा। दूसरे स्तर पर विवाह का कार्यक्रम एवं दिनाँक निश्चित किया जायेगा। आप सभी से निवेदन है कि अपने सभी परिचितों को एवं ब्लागर मित्रों को इस कार्यक्रम की सूचना निजी तौर पर देने का कष्ट करें।

जो प्रत्याशी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हो वे अपना पूर्ण बायोडाटा मय फोटोग्राफ के निम्नलिखित ईमेल पते पर प्रेषित कर सकते है। छपा हुआ फार्म मंगाने के लिये पांच रूपये का डाक टिकिट लगा हुआ पता लिखा हुआ लिफाफा नीचे लिखे पते पर भेज सकते है।
भागीरथी अग्रवाल
सचिव,
सरल सेवा समिति,
लीली चौक,
रायपुर (छत्तीसगढ़)
Email : placement_cyber@yahoo.com

SPECIAL PROGRAMME FOR RE-MARRIAGE

Hi
This is Bhagirathi Agrawal, President of SARAL SEVA SAMITI, Raipur (Chhattisgarh) India, wish to inform you that we are going to arrange a State lavel Re-marriage Programme for WIDOWER/WIDOW, DIVORCY/ PARITYAKTA, AND DISABILE PERSONALITY, (Specially Agrawal) and other applications are welcome and treated as most Important.
I want to spred this information to all over the State and Country. If you read my message then I request you to please pass the message to in your blog friends.
I want to spread this message for all.
Bhagirathi Agrawal President Saral Seva Samiti , Raipur Chhattisgarh
Round the Clock Contact No.09826550104
email address :
placement_cyber@yahoo.com