Friday, August 29, 2008

सरल सेवा समिति का अभिनव प्रयास

सरल सेवा समिति का अभिनव प्रयास
संस्था के महासचिव श्री भागीरथी अग्रवाल ने अपने एक मित्र की फैक्ट्री में हैन्गेर बनते देखा की एक सामान्य व्यक्ति बातें करता इधर उधर देखते हुए हैन्गेर बना रहा है तो अपने एक सदस्य को जो एक दृष्टिहीन व्यक्ति है को हैंगर बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया ३ माह की लगातार प्रेक्टिस करवाने के बाद आज रमेश कुमार साहू निवासी ग्राम पहंदा , कुम्हारी डिस्ट्रिक्ट रायपुर अपने मेहनत पर सफल हुआ और आज वहा व्यक्ति ३० से ३५ दर्जन हैन्गेर बना लेता है और अपनी एवं अपने परिवार का गुजर बसर चला रहा है अभी अभी पता चला है की उसकी सरकारी नौकरी भी लग गई है। बधाई ।

1 comment:

राजेंद्र माहेश्वरी said...

इस विश्व में किसी दु:खी मानव के लिये थोडी सी सहायता ढेरों उपदेश से कहीं अच्छी है।